बीओआई का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में दोगुना होकर 1,388 करोड़ रुपये हुआ

बीओआई का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में दोगुना होकर 1,388 करोड़ रुपये हुआ

बीओआई का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में दोगुना होकर 1,388 करोड़ रुपये हुआ
Modified Date: May 6, 2023 / 08:41 pm IST
Published Date: May 6, 2023 8:41 pm IST

मुंबई, छह मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया का मार्च तिमाही में कर पश्चात मुनाफा 115 प्रतिशत बढ़कर 1,388.19 करोड़ रुपये हो गया। इस वृद्धि में अन्य आय का विशेष योगदान रहा।

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का मुनाफा बढ़कर 3,882 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 3,406 करोड़ रुपये था।

बैंक 2023-24 के दौरान इक्विटी पूंजी के रूप में 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। इस कदम से बैंक में सरकार की हिस्सेदारी को 75 प्रतिशत तक लाने में मदद मिलेगी।

 ⁠

बीओआई ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी मूल शुद्ध ब्याज आय 37 प्रतिशत बढ़कर 5,493 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान अग्रिमों में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। शुद्ध ब्याज मार्जिन सालाना आधार पर 2.56 प्रतिशत से बढ़कर 3.15 प्रतिशत हो गया।

मार्च तिमाही में बैंक की गैर-ब्याज आय सालाना आधार पर 1,587 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,099 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में