बीपीसीएल, ग्रेटर मुंबई नगर निगम को मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा

बीपीसीएल, ग्रेटर मुंबई नगर निगम को मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा

  •  
  • Publish Date - August 28, 2021 / 09:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने शनिवार को कहा कि वह अपनी मुंबई रिफाइनरी से ग्रेटर मुंबई नगर निगम (एमसीजीएम) को मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा ताकि शहर में नगर निगम के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरा किया जा सके।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि बीपीसीएल 93 प्रतिशत शुद्धता के साथ प्रतिदिन 10 से 15 टन वीपीएसए (वैक्यूम प्रेशर स्विंग अवशोषण) ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगी।

कंपनी, मोटर और नियंत्रण प्रणाली के साथ एक ऑक्सीजन कंप्रेसर अनुदान करेगी और वीपीएसए इकाई से अपनी मुंबई रिफाइनरी के अंदर एमसीजीएम सीमा तक ऑक्सीजन के परिवहन के लिए 1.5 किलोमीटर की पाइपलाइन का निर्माण करेगी।

बयान में कहा गया है, “मुंबई, मार्च 2021 में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की चपेट में आ गया था, जिसमें शहर में संक्रमण दर काफी उपर चली गई थी।

बीपीसीएल – मुंबई, केरल में कोच्चि और मध्य प्रदेश के बीना मिलाकर कुल तीन रिफाइनरियों का संचालन करती है।

भाषा राजेश राजेश उमा

उमा