ब्रिटेन ने चीन के साथ अधिक ‘नैतिक’ कारोबार के लिए जारी किया मार्गदर्शन पत्र

ब्रिटेन ने चीन के साथ अधिक ‘नैतिक’ कारोबार के लिए जारी किया मार्गदर्शन पत्र

  •  
  • Publish Date - November 7, 2020 / 04:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

लंदन, सात नवंबर (भाषा) ब्रिटेन की सरकार ने चीन के साथ अधिक ‘नैतिक’ कारोबार करने के लिए एक मार्गदर्शन पत्र जारी किया है। इस पत्र में ‘नैतिक, कानूनी और वाणिज्यिक’ सवाल हैं जो ब्रिटेन की कंपनियों को राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए चीन के साथ कारोबारी बातचीत करने में मदद करेगा।

इस मार्गदर्शन पत्र को डिजिटल, संस्कृति, मीडिया और खेल विभाग (डीसीएमएस) ने शुक्रवार को जारी किया। इसमें लघु और मध्यम क्षेत्र की प्रौद्योगिकी एवं डिजिटल कंपनियों के प्रमुख मु्द्दों को ध्यान में रखा गया है।

डीसीएमएस ने माना कि चीन ब्रिटेन को निर्यात करने वाला तीसरा सबसे बड़ा बाजार है और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भी। लेकिन चेतावनी दी कि कारोबार को सुरक्षित तरीके से कराना चाहिए तो ब्रिटेन के मूल्यों और राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों का ख्याल रखे।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर