अमेरिका के विश्वविद्यालय में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

अमेरिका के विश्वविद्यालय में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 08:17 AM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 08:17 AM IST

फ्रैंकफर्ट (अमेरिका), 10 दिसंबर (एपी) अमेरिका की ‘केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी’ के एक आवासीय हॉल में मंगलवार को हुई गोलीबारी में कम से कम एक छात्र की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध स्कूल का छात्र नहीं है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।

फ्रैंकफर्ट के सहायक पुलिस प्रमुख स्कॉट ट्रेसी ने मंगलवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दोपहर करीब तीन बजे हुई गोलीबारी का संदिग्ध केंटकी स्टेट का छात्र नहीं है। ट्रेसी ने बताया कि पुलिस ने गोलीबारी पर तुरंत कार्रवाई की।

उन्होंने कहा, ‘‘फ्रैंकफर्ट पुलिस का मानना ​​है कि परिसर में सुरक्षा को लेकर इस समय कोई गंभीर चिंता नहीं है।’’

अधिकारियों ने बताया कि इस गोलीबारी में कम से कम एक छात्र की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

विश्वविद्यालय के अनुसार, ‘व्हिटनी एम यंग जूनियर हॉल’ में गोलीबारी के दौरान घायल हुए छात्र की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है। स्कूल ने हताहतों के नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए हैं।

एपी सिम्मी गोला

गोला