नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) अमेरिकी कंप्यूटर चिप कंपनी इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन ने मंगलवार को कहा कि कंपनी सरकार के भारत सेमीकंडक्टर मिशन का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
टैन का यह बयान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात के बाद आया है।
टैन ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”आज दोपहर नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर सम्मानित महसूस हुआ। हमने प्रौद्योगिकी, कंप्यूटिंग और भारत के लिए जबरदस्त क्षमता से संबंधित विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा की। मैं एक व्यापक सेमीकंडक्टर डिजाइन और विनिर्माण नीति लागू करने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना करता हूं और इंटेल भारत के सेमीकंडक्टर मिशन का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
इंटेल लगभग चार दशकों से भारत में है। हालांकि कंपनी के पास देश के सबसे बड़े अनुसंधान और विकास केंद्रों में से एक है, फिर भी उसने अभी तक भारत में अपने चिपसेट का उत्पादन नहीं किया है।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय