बीएसईएस वितरण कंपनियां कर रही निर्बाध बिजली आपूर्ति: कंपनी

बीएसईएस वितरण कंपनियां कर रही निर्बाध बिजली आपूर्ति: कंपनी

  •  
  • Publish Date - February 14, 2025 / 10:16 PM IST,
    Updated On - February 14, 2025 / 10:16 PM IST

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सत्ता से जाने के बाद बिजली आपूर्ति बाधित होने के निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी के दावों के बीच बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने क्षेत्रों में निर्बाध और विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति प्रदान कर रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड और बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसने बिजली आपूर्ति की स्थिति की वास्तविक समय में निगरानी के लिए अलग से ‘वॉर रूम’ स्थापित किए हैं।

इसमें कहा गया है कि बीएसईएस अपनी बिजली आपूर्ति को स्थायी और पर्यावरण अनुकूल बनाए रखने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का उपयोग कर रहा है। इसमें 2000 मेगावाट तक की नवीकरणीय ऊर्जा शामिल है, जो बीएसईएस की सर्दी के मौसम की बढ़ी हुई बिजली की मांग को पूरा करने में मदद कर रही है।

आतिशी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि शहर के कई हिस्सों में बिजली कटौती हो रही है।

भाषा योगेश रमण

रमण