रायपुर। बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने कहा है कि लॉन्च किए गए पतंजलि सिम को यह नाम देना महज एक मार्केटिंग स्ट्रेटजी है। बीएसएनएल में निजीकरण को लेकर कोई चर्चा नहीं है।
दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे बीएसएनएल चेयरमैन ने कहा कि बीएसएनएल कर्मचारियों के लिए तीसरा वेतन आयोग जल्द ही लागू होगा।
यह भी पढ़ें : मप्र में संविलियन को मंजूरी से छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी खुश, यहां भी बढ़ेगा दबाव
बता दें कि बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के साथ समझौता करते हुए स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च किया है।
शुरुआत में यह सिम पतंजलि कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए होगा।
वेब डेस्क, IBC24