सोना 250 रुपए टूटा, चांदी 450 रुपए फिसली, जानिए कीमत

सोना 250 रुपए टूटा, चांदी 450 रुपए फिसली, जानिए कीमत

  •  
  • Publish Date - September 28, 2018 / 10:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर शुक्रवार को दिल्ली सराफा बाजार में भी नजर आया। शुक्रवार को सोने की कीमत में 250 रुपए की गिरावट आई। सोना अभी 31,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर है। वहीं चांदी के दाम भी 450 रुपए टूटे, चांदी 38,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिकी।

हालांकि इसके पीछे स्थानीय ज्वेलरी मेन्यूफैक्चर्स की ओर से मांग घटने को भी एक कारण बताया गया। जबकि चांदी की कीमत गिरने के पीछे एक कारण इंडस्ट्रियल डिमांग और क्वाइन मेन्यूफैक्चर्स का कम उठाव भी है।

यह भी पढ़ें : लैंडिंग के वक्त समुद्र में जा गिरा प्लेन ,विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित

कारोबारी जानकारों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले साल ब्याज दर में वृद्धि का संकेत देने से डॉलर मजबूत हो गया। इसका असर ग्लोबल मार्केट पर पड़ा और कमजोरी का रुख बन गया। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो न्यूयॉर्क में सोना 0.98 फीसदी के नुकसान से 1,182.40 डॉलर प्रति औंस रहाजबकि चांदी भी 0.42 प्रतिशत टूटकर 14.24 डॉलर प्रति औंस रही

वेब डेस्क, IBC24