सोना गिरा, चांदी टूटी, जानिए कीमत | Bullion Market :

सोना गिरा, चांदी टूटी, जानिए कीमत

सोना गिरा, चांदी टूटी, जानिए कीमत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : October 22, 2018/9:48 am IST

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट के कमजोर रुख और लोकल ज्वेलरी मैन्युफैक्चर्स की डिमांड कम होने से सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमत में 50 रुपए की गिरावट आई। सोना अब 32,220 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया हैवहीं इंडस्ट्रियल यूनिट्स और क्वाइन मैन्युफैक्चर्स की डिमांड कम होने के कारण चांदी के दामों में 100 रुपए की कमी आई। चांदी अब 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है

कारोबारी जानकारों के अनुसार ग्लोबल मार्केट के कमजोर रुख के साथ ही, लोकल ज्वेलरी मैन्युफैक्चर्स और खुदरा विक्रेताओं की ओर से मांग में सुस्ती के कारण सोने में गिरावट आई। ग्लोबल मार्केट को देखें तो सिंगापुर में सोना 0.02 फीसदी गिरकर 1,227.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जबकि चांदी 0.21 प्रतिशत चढ़कर से 14.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : केरल नन रेप केस, मुख्य गवाह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका 

शनिवार को कारोबार में सोना 45 रुपए मजबूत हुआ था। कारोबारी जानकारों का यह भी कहना है कि त्योहार समीप हैं ऐसे में पीली धातु की कीमतों में थोड़ा-बहुत उछाल आ सकता है।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers