Gold Rate Today
नई दिल्लीः Bumper increase in the price of gold वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 150 रुपये बढ़कर 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 120 रुपये की गिरावट के साथ 77,580 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
Bumper increase in the price of gold एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 150 रुपये की तेजी के साथ 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।’’ विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 2,022 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 25.65 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही। गांधी ने कहा कि सोने में सोमवार को एशियाई कारोबारी घंटों में मजबूत कारोबार हुआ और डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में तेजी रही।
Read More : इस राज्य में बैन हुआ ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म, सरकार ने बताई ये बड़ी वजह