कारोबारी गतिविधियां लगातार छठे सप्ताह बढ़ी: नोमुरा रिपोर्ट

कारोबारी गतिविधियां लगातार छठे सप्ताह बढ़ी: नोमुरा रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - July 5, 2021 / 06:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

मुंबई, पांच जुलाई (भाषा) जापान की ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने सोमवार को कहा कि भारत में कोविड महामारी की दूसरी लहर की रोकथाम के लिये लगायी गयी पाबंदियों में ढील के साथ कारोबारी गतिविधियां लगातार छठे सप्ताह बढ़ी हैं।

‘नोमुरा इंडिया बिजनेस रिजम्पशन इंडेक्स’ (एनआईबीआरआई) चार जून को समाप्त सप्ताह के लिये बढ़कर 91.3 रहा जो इससे पूर्व सप्ताह में 86.3 था। ताजा सूचकांक महामारी पूर्व अंक से केवल 8.7 प्रतिशत और दूसरी लहर से पहले के मुकाबले 3.6 प्रतिशत कम है।

पिछले सप्ताह के मुकाबले बिजली मांग 6.9 प्रतिशत बढ़ी। पिछले सप्ताह इसमें 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। हालांकि श्रम भागीदारी दर घटकर 39.6 प्रतिशत रही।

नोमुरा के अनुसार विनिर्माण पीएमआई और सेवा पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स) में कमी और रेल माल ढुलाई राजस्व के स्थिर रहने के बवजूद, निर्यात-आयात, जीएसटी ई-वे बिल और वाहन तथा डीजल बिक्री मई के मुकाबले जून में सुधरी है।

ब्रोकरेज कंपनी के अनुसार महामारी की दूसरी लहर का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव जून तिमाही तक सीमित रहने की संभावना है। उसने चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिये आर्थिक वृद्धि दर 10.4 प्रतिशत रहने के अनुमान को बरकरार रखा है।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर