केन्स साणंद में लगाएगी 3,307 करोड़ रुपये का सेमीकंडक्टर संयंत्र, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

केन्स साणंद में लगाएगी 3,307 करोड़ रुपये का सेमीकंडक्टर संयंत्र, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

  •  
  • Publish Date - September 2, 2024 / 04:28 PM IST,
    Updated On - September 2, 2024 / 04:28 PM IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) सरकार ने गुजरात के साणंद में 63 लाख चिप प्रतिदिन उत्पादन क्षमता वाली सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करने के केन्स के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दे दी। इसके लिए 3,307 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णयों की घोषणा करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत में एक सेमीकंडक्टर परिदृश्य स्थापित हो रहा है।

मंत्री ने कहा, ‘‘ आज मंत्रिमंडल ने केन्स संयंत्र को मंजूरी दे दी है, जिसकी प्रतिदिन 63 लाख चिप का विनिर्माण करने की क्षमता है। यह संयंत्र 46 एकड़ में बनेगा। यह एक बड़ा संयंत्र है और उत्पादन का बड़ा हिस्सा केन्स इंडस्ट्रीज को जाएगा। इसकी बुकिंग पहले ही हो चुकी है।’’

यह संयंत्र बिजली क्षेत्र से संबंधित चिप की भी आपूर्ति करेगा। कंपनी ने इस परियोजना के लिए गुजरात के साणंद में पहले ही जमीन का अधिग्रहण कर लिया है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

इस इकाई के लिए प्रस्तावित निवेश करीब 3,307 करोड़ रुपये है।

वैष्णव ने कहा, ‘‘ इस संयंत्र में बिजली से संबंधित चिप… मोटा वाहन और घरेलू उपकरणों में इस्तेमाल होने वाली चिप का भी विनिर्माण किया जाएगा।।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

अजय