नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल पायलट परियोजनाओं के अनुभव के आधार पर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) में कुछ बदलावों को मंजूरी देने जा रही है।
एक सरकारी सूत्र ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना में दिलचस्पी लेने वाली कंपनियों की संख्या बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत दो पायलट परियोजनाएं पहले ही शुरू की जा चुकी हैं और सीआईआई तथा फिक्की जैसे उद्योग मंडल और शीर्ष 500 से आगे की कंपनियां भी समर्थन के लिए आगे आई हैं।
सूत्र ने कहा, ”सरकार पायलट परियोजना के अनुभव के आधार पर योजना में कुछ बदलाव लाएगी। इसके लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी लेनी होगी। इसकी प्रक्रिया जारी है।”
पिछले साल जुलाई में 2024-25 के आम बजट में घोषित इस योजना का उद्देश्य पांच वर्षों में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करना है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण