नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने इस सप्ताह रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि के बावजूद अपनी ऋण दर में 0.15 प्रतिशत की कमी की है।
शेयर बाजारों को शुक्रवार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि उसने रेपो से जुड़ी ऋण दर (आरएलएलआर) को घटा दिया है। दरों में कटौती 12 फरवरी से लागू होगी।
इस कटौती के बाद नई आरएलएलआर 9.40 प्रतिशत से घटकर 9.25 प्रतिशत रह जाएगी। रिजर्व बैंक ने बुधवार को प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.25 प्रतिशत और बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया था।
भाषा अजय अजय
अजय