केनरा बैंक ने पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये 2,500 करोड़ रुपये जुटाए

केनरा बैंक ने पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये 2,500 करोड़ रुपये जुटाए

  •  
  • Publish Date - August 25, 2021 / 06:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

मुंबई 25 अगस्त (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने बुधवार को कहा कि उसने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बैंक ने एक बयान में कहा कि उसके निर्गम को पूरा अभिदान मिला और विदेशी के साथ-साथ घरेलू पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

केनरा बैंक ने कहा कि क्यूआईपी के जरिये जुटायी गई राशि बैंक को इक्विटी शेयर पूंजी (साझा इक्विटी टियर पूंजी) अनुपात में सुधार करने में सक्षम बनाएगी और भविष्य में परिसंपत्ति वृद्धि में मदद करेगी।

बैंक का निर्गम 17 अगस्त को खुलकर 23 अगस्त को बंद हुआ था।

भाषा जतिन रमण

रमण