कैपिटलमाइंड को अपना म्यूचुअल फंड लाने की सेबी से मंजूरी मिली

कैपिटलमाइंड को अपना म्यूचुअल फंड लाने की सेबी से मंजूरी मिली

  •  
  • Publish Date - April 14, 2025 / 09:34 PM IST,
    Updated On - April 14, 2025 / 09:34 PM IST

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेज ने सोमवार को कहा कि उसे कैपिटलमाइंड म्यूचुअल फंड नाम से अपना म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी से अंतिम मंजूरी मिल गई है।

कंपनी की आने वाले महीनों में सक्रिय इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं का एक समूह पेश करने की योजना है। आगे चलकर इसकी डेट, हाइब्रिड और मल्टी-एसेट फंड को भी पेश करने की योजना है।

कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेज के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक शेनॉय ने एक बयान में कहा, ‘सेबी की अंतिम मंजूरी मिलना एक महत्वपूर्ण क्षण है, जो व्यापक निवेशक जनता के लिए निवेशक-प्रथम, पारदर्शी और डेटा-संचालित दृष्टिकोण लाने की हमारी प्रतिबद्धता को मान्यता देता है।’

कंपनी 1,400 से अधिक पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाओं (पीएमएस) और वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) ग्राहकों के लिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का प्रबंधन करती है।

नवगठित कैपिटलमाइंड एसेट मैनेजमेंट ने कहा कि इसकी पेशकश मजबूत मात्रात्मक शोध, अनुशासित प्रक्रियाओं, कठोर जोखिम प्रबंधन और स्पष्ट निवेशक संचार पर आधारित होगी।

भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय