नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) जीएसटी सुधारों का सुचारू ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा-शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल बुधवार से विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित मामलों की सर्वोच्च इकाई जीएसटी परिषद की पिछले सप्ताह हुई 56वीं बैठक में चार-स्लैब वाले मौजूदा ढांचे को घटाकर दो दरों में बदलने का फैसला किया गया। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।
सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि जीएसटी दरों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए सीबीआईसी प्रमुख 10 सितंबर को एसोचैम, फिक्की, सीआईआई और पीएचडीसीसीआई सहित विभिन्न उद्योग मंडलों से बातचीत करेंगे।
बुधवार को उनकी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, एफएमसीजी, सामान्य उपभोक्ता उत्पाद, हस्तशिल्प, खेलों के सामान, खिलौने, विविध क्षेत्र और दवा क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक होगी।
सीबीआईसी चेयरमैन की 11 सितंबर को आतिथ्य, नवीकरणीय ऊर्जा, निर्माण और रेशा एवं वस्त्र क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत होने वाली है।
उनकी 12 सितंबर को वाहन एवं परिवहन, चमड़ा, खाद्य, बीमा और कृषि क्षेत्रों के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात होगी।
सूत्रों ने बताया कि इन बैठकों का उद्देश्य कर सुधारों का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करना, तकनीकी सवालों का समाधान निकालना और इन उपायों की व्यापक जानकारी उद्योग जगत और हितधारकों तक पहुंचाना है।
जीएसटी की कर दरों में कटौती से दैनिक उपभोग वाले उत्पादों और वाहन एवं अन्य श्रेणियों में कीमतें कम होने वाली हैं। सरकार की कोशिश है कि कंपनियां कर कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएं।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय