सीसीआई ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट में सिनर्जी मेटल्स की हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी

सीसीआई ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट में सिनर्जी मेटल्स की हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - July 15, 2021 / 05:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने ग्रीन चैनल रूट के तहत जेएसडब्ल्यू सीमेंट में सिनर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग द्वारा हिस्सेदारी खरीदाने को मंजूरी दी है।

ग्रीन चैनल एक स्वचालित मंजूरी प्रणाली है, जिसके तहत संबंधित पक्षों द्वारा संयोग के लिए नोटिस दाखिल करने के साथ ही उस पर सीसीआई की मंजूरी माना जाती है।

नियामक के पास दाखिल की गई संयोग नोटिस के अनुसार, ‘‘अधिग्रहणकर्ता साध्य में अल्पांश इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने का प्रस्ताव करता है।’’

लेनदेन के मकसद को ध्यान में रखते हुए इसमें कहा गया कि प्रस्तावित संयोग आकर्षक निवेश प्रतिफल पाने क्षमता वाली प्रमुख कंपनियों में निवेश करने के अधिग्रहणकर्ता के दृष्टिकोण के साथ अच्छी तरह से फिट बैठता है।

नियामक ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘आयोग को जेएसडब्ल्यू सीमेंट में इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के संबंध में सिनर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग द्वारा ग्रीन चैनल नोटिस प्राप्त हुआ है और इसे स्वीकृत माना जाता है।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय