पटना, पांच जनवरी (भाषा) बिहार आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों की गणना अब नए और वैज्ञानिक तरीके से की जाएगी। इसके लिए पड़ोसी राज्यों में लागू मौजूदा प्रणालियों का अध्ययन कर एक समग्र और भरोसेमंद फॉर्मूला तैयार किया जाएगा।
यह निर्णय सोमवार को पर्यटन सचिव निलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में लिया गया।
बैठक में सचिव ने कहा कि पर्यटकों की गणना के लिए एक विस्तृत और वैज्ञानिक आधार वाला फॉर्मूला विकसित किया जाएगा, जिससे आंकड़े अधिक सटीक और भरोसेमंद हो सकें। उन्होंने निर्देश दिया कि इस दिशा में अन्य राज्यों की बेहतर गतिविधियों का अध्ययन कर उसके आधार पर एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण तैयार किया जाए।
देवरे ने कहा कि राज्य के सभी पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को बेहतर अनुभव उपलब्ध कराने और शालीन व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए किसी प्रतिष्ठित संस्थान के सहयोग से कर्मचारियों और सेवा प्रदाताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बैठक में बिहार पर्यटन के डिजिटल प्रचार-प्रसार को और मजबूत करने का भी निर्णय लिया गया। सचिव ने निर्देश दिया कि बिहार टूरिज्म के मौजूदा सोशल मीडिया चैनलों के साथ-साथ अन्य प्रासंगिक डिजिटल मंच और वेबसाइट पर भी राज्य पर्यटन की प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
इसके अलावा, बिहार आने वाले विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट अतिथियों के लिए चारपहिया वाहन उपलब्ध कराने की संभावनाओं पर विचार करने का निर्देश बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को दिया गया। वहीं, कैमूर जिले में स्थित करमचट डैम के समीप एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटकों के ठहराव की व्यवस्था हेतु होटल निर्माण की संभावनाओं का विस्तृत परीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया।
भाषा कैलाश राजकुमार रमण
रमण