नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी खुदरा संपत्ति बुक बढ़ाने के मकसद से अपनी त्योहारी पेशकश को तीन महीने और यानी 31 मार्च तक बढ़ा दिया है।
इससे पहले यह पेशकश 31 दिसंबर 2023 तक जारी थी।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक (खुदरा संपत्ति) विवेक कुमार ने कहा कि बैंक इस अवधि में ग्राहकों के लिए कम ब्याज दर, ‘प्रोसेसिंग’ शुल्क में छूट और अन्य सुविधाएं दे रहा है।
वहीं सेंट गृह लक्ष्मी योजना और सेंट बिजनेस स्कीम पूरे उद्योग में सबसे कम ब्याज दर की पेशकश कर रही है, जो 8.35 प्रतिशत से शुरू होती है।
भाषा निहारिका
निहारिका