सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 206 करोड़ रुपये पर

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 206 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 28, 2021 / 04:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 206 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 135 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 6,245.54 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 6,726.68 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय 2,135 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही। एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,146 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण पर घटकर 15.92 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले 18.10 प्रतिशत पर थीं।

इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी 6.76 प्रतिशत से घटकर 5.09 प्रतिशत रह गया।

बैंक का प्रावधान कवरेज अनुपात सुधरकर 84.28 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 79.12 प्रतिशत पर था।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर