सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स का शुद्ध मुनाफा तीसरी तिमाही में छह प्रतिशत घटा

सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स का शुद्ध मुनाफा तीसरी तिमाही में छह प्रतिशत घटा

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 10:23 PM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 10:23 PM IST

कोलकाता, सात फरवरी (भाषा) सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (इंडिया) लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 6.1 प्रतिशत घटकर 58.8 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 62.7 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 21.7 प्रतिशत बढ़कर 1,140.47 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 937.4 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का खर्च एक साल पहले के 862.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,062.8 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय