हांगकांग, 19 जनवरी (एपी) चीन की अर्थव्यवस्था 2025 में मजबूत निर्यात के दम पर पांच प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ी।
सरकार ने सोमवार को बताया कि साल की आखिरी तिमाही में हालांकि वृद्धि दर धीमी होकर 4.5 प्रतिशत रह गई। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान 2022 के अंत के बाद से यह सबसे धीमी तिमाही वृद्धि थी।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पिछली तिमाही में 4.8 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ी थी।
चीन के नेता संपत्ति बाजार में आई मंदी और वैश्विक महामारी के कारण अर्थव्यवस्था में आए व्यवधानों के बाद अर्थव्यवस्था को और अधिक गति देने के प्रयास कर रहे हैं।
मजबूत निर्यात ने कमजोर उपभोक्ता खर्च और व्यावसायिक निवेश की भरपाई करने में मदद की जिससे 1200 अरब अमेरिकी डॉलर का रिकॉर्ड व्यापार अधिशेष प्राप्त हुआ।
उम्मीद के मुताबिक, पिछले वर्ष की वार्षिक वृद्धि सरकार के ‘‘करीब पांच प्रतिशत’’ के आधिकारिक लक्ष्य के अनुरूप रही।
एपी निहारिका
निहारिका