चीन के वित्तीय समर्थन से पाक अर्थव्यवस्था को स्थिरता मिली: शहबाज शरीफ

चीन के वित्तीय समर्थन से पाक अर्थव्यवस्था को स्थिरता मिली: शहबाज शरीफ

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 07:09 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 07:09 PM IST

इस्लामाबाद, 24 जून (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को चीन से लगातार मिलने वाले वित्तीय और आर्थिक समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को स्थिरता मिली है।

शरीफ ने चीन के राजदूत जियांग जाइदोंग के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि उनका देश सीपीईसी के तहत विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान सरकार के एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) की लागत 60 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है। यह पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ग्वादर बंदरगाह को चीन के झिंजियांग प्रांत से जोड़ता है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, शरीफ ने पाकिस्तान और चीन के बीच ऐतिहासिक, गहरी जड़ों और मजबूत सामरिक सहयोगी साझेदारी का भी उल्लेख किया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पाकिस्तान पूरी तरह से चल रहे सीपीईसी परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए चीन के साथ मिलकर काम करना जारी रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध था।’

भाषा अजय पाण्डेय प्रेम

प्रेम