जलवायु परिवर्तन से वैश्विक स्तर पर चाय उद्योग को खतरा: आईटीए

जलवायु परिवर्तन से वैश्विक स्तर पर चाय उद्योग को खतरा: आईटीए

  •  
  • Publish Date - March 25, 2023 / 05:43 PM IST,
    Updated On - March 25, 2023 / 05:43 PM IST

कोलकाता, 25 मार्च (भाषा) चाय बागान मालिकों की संस्था ‘इंडियन टी एसोसिएशन’ (आईटीए) ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन वैश्विक स्तर पर चाय उद्योग के लिए खतरा बन रहा है जिससे पैदावार कम होने के साथ उत्पादन लागत भी बढ़ रही है।

आईटीए के एक प्रवक्ता ने कहा कि जलवायु परिवर्तन चाय उद्योग की दीर्घकालिक लाभप्रदता को भी खतरे में डाल रहा है, जिससे कीट संक्रमण भी बढ़ रहा है और कीटनाशक अवशिष्टों का प्रबंधन भी एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।

आईटीए ने कहा कि पिछले कई वर्षों से चाय की खेती वाले क्षेत्रों में वर्षा में कमी और तापमान में वृद्धि हुई है।

आईटीए के मुताबिक, टिकाऊ कृषि तौर-तरीकों को अपनाकर और कार्बन फुटप्रिंट में कमी के माध्यम से जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को संबोधित करने के लिए उद्योग को बहुआयामी रणनीति अपनाने की आवश्यकता है।

इस संदर्भ में, एसोसिएशन ने कहा कि सभी अंशधारकों को मिलकर उद्योग को कायम रखने के लिए शोध के क्षेत्र में निवेश करते हुए समाधान लेकर सामने आना होगा।

चाय बोर्ड के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश में जनवरी 2023 में चाय उत्पादन एक करोड़ 34.3 लाख किलोग्राम था, जबकि पिछले कैलेंडर वर्ष के इसी महीने में यह उत्पादन एक करोड़ 62.2 लाख किलोग्राम का था।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम