CNG-PNG Prices : उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर! CNG-PNG की कीमतें होगी कम, जल्द आ सकता है फैसला

CNG-PNG Prices: किरीट पारिख कमेटी नवंबर के पहले सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप सकती है। इस कमेटी का गठन यह पता लगाने के लिए किया गया था कि आम उपभोक्ताओं के लिए सीएनजी और पीएनजी का उचित रेट क्या होना चाहिए।

  •  
  • Publish Date - October 28, 2022 / 12:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

CNG-PNG Prices : नई दिल्ली – CNG-PNG की कीमतें लगातार आसमान छू रही है। जनता इस महंगाई की मार से जूझती जा रही है। लगातार बढ़ती महंगाई ने जनता की चूर-चूर कर दिया है। ऐसे में उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक संभव माना जा रहा है कि अगले सप्ताह के बाद दोनों की कीमतों में कमी आ सकती है। जानकारी अनुसार किरीट पारिख कमेटी नवंबर के पहले सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप सकती है। इस कमेटी का गठन यह पता लगाने के लिए किया गया था कि आम उपभोक्ताओं के लिए सीएनजी और पीएनजी का उचित रेट क्या होना चाहिए।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : Different Time Table : मां ने 6 साल के बेटे के साथ किया पढ़ाई का एग्रीमेंट, बिना शरारत के दिन बिताया तो मिलेंगे इतने रुपए 

CNG-PNG Prices : जानकारी के मुताबिक किरीट पारिख कमेटी अगले सप्ताह अपनी रिपोर्ट सौंपने जा रही है। इस रिपोर्ट में आम उपभोक्ताओं के लिए रियायती गैस कीमतों की सिफारिश की जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह सीएनजी, पीएनजी के डायरेक्ट उपभोक्ताओं के साथ-साथ गैस आधारित उर्वरक, और गैस आधारित बिजली संयंत्रों के उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर होगी।

read more : 7 most strongest liquor in world : ये है दुनिया की 7 सबसे स्ट्रॉन्ग शराब, नीट पीने पर हो सकती है मौत, एक पर तो लिखी है दर्जन भर से ज्यादा चेतावनियां 

CNG-PNG Prices : एक रिपोर्ट के मुताबिक, किरीट पारेख इस रिपोर्ट में 6-7 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट की सीमा की सिफारिश की संभावना है। समिति ने रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार 31 अक्टूबर, को स्टेकहोल्डर्स की बैठक बुलाई है। यह रिपोर्ट 2 भागों में होगी। इसमें सीजीडी के साथ-साथ फर्टिलाइजर और पावर प्लांट के लिए अलग से सिफारिशें होंगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें