मारुति की वैगनआर के सीएनजी संस्करण की बिक्री का आंकड़ा तीन लाख इकाई के पार

मारुति की वैगनआर के सीएनजी संस्करण की बिक्री का आंकड़ा तीन लाख इकाई के पार

  •  
  • Publish Date - September 25, 2020 / 07:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के मॉडल वैगरआर एस-सीएनजी की कुल बिक्री का आंकड़ा तीन लाख इकाइयों को पार कर गया है। यह अपने खंड में सबसे अधिक बिकने वाली कार हो गई है।

मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि वैगनआर के सीएनजी संस्करण की बिक्री का आंकड़ा तीन लाख इकाइयों को पार कर गया है। यह सभी यात्री वाहन खंडों में सबसे सफल सीएनजी कार बन गई है।

मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘वैगनआर करीब दो दशक से देश की शीर्ष 10 कारों में रही है। वैगनआर को 1999 में पेश किया गया था। अब तक वैगनआर की 24 लाख इकाइयों की बिक्री की जा चुकी है। इनमें से करीब आधे ग्राहकों के लिए यह उनकी पहली कार थी।’’

उन्होंने कहा कि वैगनआर एस-सीएनजी की तीन लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा एक और उपलब्धि है। यह कंपनी के प्रति ग्राहकों के भरोसे को दर्शाता है।

भाषा अजय अजय

अजय