नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) कोल इंडिया के शेयरों की बिक्री को खुदरा और संस्थागत दोनों निवेशकों से भरपूर समर्थन मिला है और सरकार को इससे 4,000 करोड़ रुपये से अधिक मिलने की उम्मीद है।
दो दिन की इस बिक्री पेशकश (ओएफएस) में सरकार ने कोल इंडिया में अपने 18.48 करोड़ शेयर यानी तीन प्रतिशत हिस्सेदारी 225 रुपये के न्यूनतम मूल्य पर बेची।
न्यूनतम मूल्य पर हिस्सेदारी बेचने से सरकारी खजाने में 4,000 करोड़ रुपये आएंगे।
खुदरा निवेशकों ने शुक्रवार को कोल इंडिया के 2.58 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई। इस दौरान संस्थागत बोलीदाताओं ने 5.12 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई। संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को कोल इंडिया के 28.76 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई थी।
इस ओएफएस के साथ चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के किसी उपक्रम में सरकार ने पहली हिस्सेदारी बेची है। कोल इंडिया में फिलहाल सरकार की 66.13 फीसदी हिस्सेदारी है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण