कोलकाता, 21 जुलाई (भाषा) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने कोयले से परे अपने परिचालन में विविधता लाने के लिए ग्रेफाइट खनन क्षेत्र में कदम रखा है।
खान मंत्रालय के एक आदेश के बाद कंपनी को ग्रेफाइट के लिए पूर्वेक्षण और खनन के लिए एक समग्र लाइसेंस दिया गया है।
यह लाइसेंस मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में खट्टाली छोटी ग्रेफाइट ब्लॉक से संबंधित है।
कोल इंडिया में व्यवसाय विकास के निदेशक देवाशीष नंदा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”कोयले के अलावा यह हमारे लिए पहला खनिज है।”
कोल इंडिया ने शेयर बाजारों के बताया कि समग्र लाइसेंस की समय सीमा एक वर्ष और खनन पट्टा तीन साल के लिए है।
इस समय परियोजना प्रारंभिक चरण में है, जिससे आगे की खोज की आवश्यकता है।
नंदा ने कहा कि परियोजना के लिए पूंजीगत व्यय का अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी होगी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय