Colorbar IPO: Colorbar Cosmetics का IPO जल्द होगा लॉन्च, एमडी ने दी बड़ी जानकारी

Colorbar IPO: Colorbar Cosmetics का IPO जल्द होगा लॉन्च, एमडी ने दी बड़ी जानकारी

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 05:22 PM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 05:22 PM IST

(Colorbar IPO, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • 2027 की शुरुआत में कलरबार का IPO आ सकता है।
  • IPO से जुटी रकम से स्किनकेयर और अधिग्रहण पर फोकस।
  • 5 वर्षों में अमेरिका-मिडिल ईस्ट से 25% रेवेन्यू की उम्मीद।

Colorbar IPO: मशहूर मेकअप और स्किनकेयर ब्रांड Colorbar Cosmetics अब शेयर बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक समीर मोदी ने बताया कि 2027 की शुरुआत में IPO लाकर कंपनी शेयर बाजार में लिस्टिंग हो सकती है। कंपनी इस वित्तीय वर्ष में अपने डिजाइन, पैकेजिंग और स्टोर्स को अपग्रेड करने पर काफी फोकस कर रही है।

राजस्व को दोगुना और विदेशी ब्रांड्स पर नजर

समीर मोदी ने बताया कि 1 अप्रैल से शुरू हुए वित्त वर्ष में कंपनी का लक्ष्य है कि उसका राजस्व दोगुना बढ़कर 10 बिलियन रुपये अर्थात् करीब 117 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो जाए। IPO से मिलने वाली रकम का उपयोग कंपनी स्किनकेयर बिजनेस को मजबूत करने और कुछ अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स को खरीदने में करेगी।

बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा

कलरबार को भारतीय और विदेशी दोनों तरह की कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। नाइका, और ममाअर्थ जैसी लिस्टेड कंपनियों के अलावा शुगर कॉस्मेटिक्स और माईग्लैम जैसे घरेलू ब्रांड्स और बॉबी ब्राउन, मैक जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स भी बाजार में मौजूद हैं।

अंतर्राष्ट्रीय विस्तार की तैयारी

बहरहाल, कलरबार के 100 से ज्यादा स्टोर्स हैं और यह 1,200 से अधिक मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स में भी मौजूद है। इस साल कंपनी 15-20 ने स्टोर खोलने की योजना बना रही है। साथ ही, कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले 5 वर्षों में अमेरिका और मिडिल ईस्ट में विस्तार करके कुल राजस्व का 25 फीसदी हिस्सा एक्सपोर्ट में आएगा।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

कलरबार कॉस्मेटिक्स का IPO कब आएगा?

कंपनी के एमडी समीर मोदी के अनुसार, IPO 2027 की शुरुआत में लाया जाएगा।

IPO से कंपनी क्या हासिल करना चाहती है?

IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग स्किनकेयर बिजनेस को मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के अधिग्रहण में किया जाएगा।

कलरबार को बाजार में किससे प्रतिस्पर्धा मिल रही है?

कलरबार को नाइका, ममाअर्थ, शुगर कॉस्मेटिक्स, माईग्लैम और इंटरनेशनल ब्रांड्स जैसे बॉबी ब्राउन और मैक से टक्कर मिल रही है।

कलरबार के कितने स्टोर हैं और आगे की क्या योजना है?

कंपनी के पास 100+ एक्सक्लूसिव स्टोर हैं और 15-20 नए स्टोर खोलने की योजना है।