कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स ने प्लेनेट स्मार्ट सिटी के साथ साझेदारी की

कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स ने प्लेनेट स्मार्ट सिटी के साथ साझेदारी की

  •  
  • Publish Date - July 15, 2021 / 08:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) रियल्टी फर्म कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स लिमिटेड ने गुरुवार को पुणे, बेंगलुरु और मुंबई में 15,000 मकानों के निर्माण के लिए वैश्विक प्रॉपटेक फर्म प्लेनेट स्मार्ट सिटी के साथ साझेदारी की है।

कोल्टे-पाटिल ने शेयर बाजार को बताया कि इस साझेदारी के तहत बने संयुक्त उद्यम के तहत 15,000 किफायदी आवासीय इकाइयों का निर्माण किया जाएगा।

कंपनी ने बताया कि परियोजनाओं को अगले तीन वर्षों में पूरा किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय