वाणिज्य मंत्रालय इच्छुक निर्यातकों को सूचना उपलब्ध कराने के लिए शुरू करेगा पोर्टल

वाणिज्य मंत्रालय इच्छुक निर्यातकों को सूचना उपलब्ध कराने के लिए शुरू करेगा पोर्टल

  •  
  • Publish Date - January 18, 2024 / 05:13 PM IST,
    Updated On - January 18, 2024 / 05:13 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ‘आकांक्षी’ निर्यातकों के लिए सीमा शुल्क के बारे में विवरण सहित सभी प्रासंगिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए अगले दो-तीन महीनों में एक ऑनलाइन मंच शुरू करेगा।

विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि पोर्टल निर्यात गतिविधियों से जुड़ने के बारे में एक ही जगह पर सभी जानकारियां उपलब्ध कराने का काम करेगा।

‘ट्रेड कनेक्ट ई-प्लेटफॉर्म’ नये और इच्छुक निर्यातकों के लिए सुविधा, विभिन्न बाजारों, क्षेत्रों, निर्यात रुझान के बारे में जानकारी देने के साथ विभिन्न नियमों तथा मुक्त व्यापार समझौतों के तहत लाभ आसानी से प्राप्त करने के बारे में भी सूचना देगा।

इसके अलावा यह सरकार और संबंधित संस्थाओं के अधिकारियों को व्यापार संबंधी सवालों के बारे में विशेषज्ञों से सलाह प्राप्त करने के साथ क्षेत्र विशेष कार्यक्रमों तक पहुंच की सुविधा भी प्रदान करेगा।

भाषा रमण अजय

अजय