मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) रियल्टी क्षेत्र की कंपनी एम्बेसी डेवलपमेंट्स ने मंगलवार को कहा कि वह मुंबई के बाजार में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी ने बताया कि मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच अपने कारोबार विस्तार के तहत तीन नई लक्जरी आवासीय परियोजनाएं शुरू करने और तीन मौजूदा परियोजनाओं को पूरा करने के लिए यह निवेश किया जाएगा।
एम्बेसी डेवलपमेंट्स लिमिटेड (ईडीएल) जल्द ही मुंबई महानगरीय क्षेत्र के जुहू, वर्ली और अलीबाग में तीन परियोजनाएं शुरू करेगी।
ईडीएल का नाम पहले इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड थी और यह शेयर बाजारों में सूचीबद्ध देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है।
कंपनी के चेयरमैन जीतू विरवानी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”हम मुंबई में वृद्धि के अगले अध्याय के लिए तैयार हैं।” उन्होंने कहा कि आवास की मांग लगातार मजबूत बनी हुई है।
ईडीएल के प्रबंध निदेशक आदित्य विरवानी ने कहा, ”मुंबई हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। हम मुंबई महानगरीय क्षेत्र में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।” उन्होंने बताया कि यह निवेश तीन मौजूदा आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने और तीन नई परियोजनाओं को शुरू करने के लिए किया जाएगा।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण