कोरोना टीके की कीमत का दायरा तय किये जाने से कंपनियां ‘ठगी’ महसूस कर रही हैं: मजूमदार शॉ

कोरोना टीके की कीमत का दायरा तय किये जाने से कंपनियां ‘ठगी’ महसूस कर रही हैं: मजूमदार शॉ

  •  
  • Publish Date - February 28, 2021 / 09:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने रविवार को कहा कि निजी अस्पतालों में कोरोना टीके की कीमत अधिकतम 250 रुपये तय किये जाने से कंपनियां ठगी महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बाजार में टिके रहने के लिहाज से बहुत कम है।

शॉ उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं, जिनमें कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजी अस्पतालों तथा निजी केंद्रों पर कोरोना टीके की कीमत अधिकतम 250 रुपये प्रति खुराक तय की है।

शॉ ने ट्वीट किया, ‘‘हम टीका उद्योग को प्रोत्साहित करने के बजाय उन्हें दबा रहे हैं। कोरोना टीके की अधिकतम कीमत निजी अस्पतालों के लिये 250 रुपये तय करना टीका कंपनियों को ठगा जाना है, क्योंकि यह बाजार में टिके रहने के लिहाज से बहुत कम है।’’

मजूमदार-शॉ ने पूछा, ‘‘यदि डब्ल्यूएचओ ने प्रति खुराक तीन डॉलर के लिये सहमति व्यक्त की है, तो उन्हें दो डॉलर तक क्यों नीचे लाना?’’

भाषा सुमन अजय

अजय