दावोस, 21 जनवरी (भाषा) वैश्विक डिजिटल अवसंरचना क्षेत्र की कंपनियों सीएफआई टेक्नोलॉजीज और भारती एंटरप्राइजेज ने कर्नाटक में डेटा सेंटर स्थापित करने में दिलचस्पी दिखाई है जबकि कार्ल्सबर्ग ग्रुप ने राज्य में 350 करोड़ रुपये के निवेश से एक बॉटलिंग संयंत्र लगाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की दावोस में चल रही सालाना बैठक के तीसरे दिन कर्नाटक के बड़े एवं मध्यम उद्योग मंत्री एम बी पाटिल ने वैश्विक कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निवेश और विस्तार योजनाओं को लेकर कई उच्चस्तरीय बैठकों में हिस्सा लिया।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार भी इन बैठकों में शामिल हुए। इस दौरान भारती एंटरप्राइजेज की वाइस चेयरमैन ईशा मित्तल के साथ चर्चा भी हुई।
पाटिल ने कहा कि पहले ही बेंगलुरु में डेटा सेंटरों में उल्लेखनीय निवेश कर चुकी सीएफआई टेक्नोलॉजीज ने सूचित किया कि उसका एक केंद्र उद्घाटन के लिए तैयार है और कंपनी दूसरी श्रेणी के शहरों में भी विस्तार की संभावनाएं तलाश रही है।
इन चर्चाओं में कनेक्टिविटी, भूमि उपलब्धता और अवसंरचना समर्थन जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
अब तक कर्नाटक में करीब 13,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी भारती एंटरप्राइजेज ने भी राज्य में एक अतिरिक्त डेटा सेंटर स्थापित करने की योजना पर विचार-विमर्श किया।
इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारत फोर्ज लिमिटेड ने कर्नाटक में औद्योगिक और विनिर्माण परिवेश से जुड़े आगे के निवेश अवसरों की जानकारी मांगी।
फ्रांस की कृत्रिम मेधा (एआई) कंपनी मिस्ट्रल एआई ने बेंगलुरु में चरणबद्ध तरीके से एक वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) और शोध एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र स्थापित करने का इरादा जताया।
अमेरिका की फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल ने अगली पीढ़ी के धुआं-रहित उत्पादों के निर्माण के लिए कर्नाटक में निवेश में रुचि दिखाई और राज्य को अपने वैश्विक स्तर पर दूसरे सबसे बड़े खरीद केंद्र के रूप में रेखांकित किया।
बेलराइज इंडस्ट्रीज ने भी राज्य में प्रस्तावित निवेश की प्रगति की समीक्षा की।
कार्ल्सबर्ग ग्रुप ने कहा कि वह वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2025 के दौरान जताई गई प्रतिबद्धता के अनुरूप 350 करोड़ रुपये का निवेश बॉटलिंग क्षमता के विस्तार में कर रही है। उसने भविष्य में और विस्तार की संभावनाओं का भी संकेत दिया।
इस बीच, लंदन स्थित इम्पीरियल कॉलेज ने डाबसपेटे और डोड्डाबल्लापुर के बीच विकसित हो रही क्विन सिटी में एक आरएंडडी केंद्र स्थापित करने की संभावना पर चर्चा की। कॉलेज ने कर्नाटक के उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ साझेदारी में शोध गतिविधियों के विस्तार में रुचि जताई।
कॉलेज पहले से ही बेंगलुरु में एक नवाचार केंद्र हब संचालित करता है और भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के साथ सहयोग करता है। इम्पीरियल कॉलेज के अध्यक्ष प्रोफेसर ह्यू ब्रैडी ने राज्य प्रतिनिधिमंडल को लंदन परिसर का दौरा करने का निमंत्रण भी दिया।
इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने रिन्यू पावर के साथ नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन, भंडारण और विनिर्माण से जुड़े अवसरों, जाइलम इंक के साथ स्मार्ट अपशिष्ट जल उपचार एवं औद्योगिक क्षेत्रों के लिए तृतीयक उपचार संयंत्रों और ऑक्टोपस एनर्जी के साथ वाहन-से-ग्रिड प्रौद्योगिकी एवं ग्रिड प्रबंधन के लिए डिजिटल समाधानों पर चर्चा की।
डिजिटल भुगतान क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पेपाल ने अपने वैश्विक परिचालन में कर्नाटक की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए बेंगलुरु की प्रतिभा, एआई आधारित नवाचार, कौशल विकास कार्यक्रमों और स्टार्टअप परिवेश में सहयोग पर विचार साझा किए।
सिफी टेक्नोलॉजीज ने बताया कि राज्य में उसका एक नया डेटा सेंटर शीघ्र ही उद्घाटन के लिए तैयार है और दूसरी श्रेणी के शहरों में भी अवसरों की तलाश की जा रही है।
कर्नाटक सरकार ने कंपनियों को नीतियों में निरंतरता, नियामकीय स्पष्टता और डब्ल्यूईएफ बैठक के दौरान चर्चा किए गए निवेशों के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण