नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) कॉनकॉर्ड बायोटेक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को निर्गम के अंतिम दिन 24.86 गुना अभिदान मिला है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 1,550.59 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,46,50,957 शेयरों की पेशकश पर 36,42,83,240 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।
पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) खंड में 67.67 गुना अभिदान मिला है। वहीं गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 16.99 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में 3.78 गुना अभिदान मिला।
कंपनी के 2,09,25,652 इक्विटी शेयरों की पेशकश के लिए मूल्य दायरा 705-741 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। अहमदाबाद की कंपनी का आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है।
रेयर एंटरप्राइजेज समर्थिक कॉनकॉर्ड बायोटेक ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 465 करोड़ रुपये जुटाए थे।
भाषा अजय
अजय रमण
रमण