नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय एमसीए21 पोर्टल से संबंधित मुद्दों को लेकर अगले सप्ताह चेन्नई और हैदराबाद में हितधारकों के साथ बैठक करेगा।
हितधारकों को इस पोर्टल में कई तरह की समस्याएं आ रही हैं। इसके मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है।
मंत्रालय ने रविवार को एक साथ कई ट्वीट कर कहा कि सचिव हितधारकों के साथ 20 जून को चेन्नई में और 21 जून को हैदराबाद में विचार-विमर्श करेंगे।
कॉरपोरेट मामलों के सचिव मनोज गोविल हैं।
कंपनी कानून और सीमित देयता भागीदारी कानून के अंतर्गत कंपनियां अपना समस्त ब्योरा एमसीए21 पोर्टल के माध्यम से दाखिल करती हैं।
भाषा अनुराग अजय
अजय