कमजोर मांग के कारण बिनौला तेल वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग के कारण बिनौला तेल वायदा कीमतों में गिरावट

  •  
  • Publish Date - April 24, 2025 / 03:11 PM IST,
    Updated On - April 24, 2025 / 03:11 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बाद प्रतिभागियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को बिनौला तेल खली की कीमत 27 रुपये की गिरावट के साथ 2,990 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में मई डिलीवरी के लिए बिनौला तेल खली की कीमत 27 रुपये या 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,990 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई। इसमें 76,030 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में नरम रुख के बीच मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से मुख्यत: बिनौलातेल खली कीमतों पर असर पड़ा।

भाषा अनुराग

अनुराग