देश का सूचना प्रौद्योगिकी, कारोबारी सेवा बाजार दिसंबर 2020 तक 13 अरब डॉलर होने का अनुमान : आईडीसी

देश का सूचना प्रौद्योगिकी, कारोबारी सेवा बाजार दिसंबर 2020 तक 13 अरब डॉलर होने का अनुमान : आईडीसी

  •  
  • Publish Date - November 25, 2020 / 02:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नयी दिल्ली, 25 नवबर (भाषा) देश का सूचना प्रौद्योगिकी और कारोबारी सेवाओं का बाजार सालाना 5.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इस साल दिसंबर तक 13 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है।

शोध कंपनी आईडीसी की रपट के मुताबिक इस श्रेणी में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (जनवरी-जून) के दौरान 5.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 8.9 प्रतिशत थी।

रपट में कहा गया है कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं कारोबारी सेवा बाजार में भी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा बाजार की हिस्सेदारी पहली छमाही में 77.4 प्रतिशत रही। इसमें सालाना आधार पर 5.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। हालांकि पिछले साल इसी अवधि में यह वृद्धि दर 9.3 प्रतिशत थी।

आईडीसी ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं कारोबारी सेवा बाजार की वृद्धि दर में इस साल गिरावट की मुख्य वजह कोविड-19 महामारी है।

रपट में 2021 में इस बाजार के गति पकड़ने की उम्मीद जतायी गयी है। 2019-2024 की अवधि में बाजार के 7.2 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ने यानी 2024 के अंत तक 13.4 अरब डॉल्र पर पहुंचने का अनुमान है।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर