कोविड-19 : मध्यप्रदेश से सॉफ्टवेयर निर्यात ने लगाई ऊंची छलांग | Covid-19: Software exports from Madhya Pradesh jump high

कोविड-19 : मध्यप्रदेश से सॉफ्टवेयर निर्यात ने लगाई ऊंची छलांग

कोविड-19 : मध्यप्रदेश से सॉफ्टवेयर निर्यात ने लगाई ऊंची छलांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : April 11, 2021/2:48 pm IST

इंदौर, 11 अप्रैल (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण काल में सूचना तकनीक से जुड़ी सेवाओं की मांग में वृद्धि का फायदा मध्यप्रदेश के चारों आईटी सेज को मिला और वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान इनमें से तीन सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात ने दोगुने से भी ज्यादा ऊंची छलांग लगाई।केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 31 मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष के दौरान टीसीएस सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात 113.51 प्रतिशत बढ़कर 542.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

उसने बताया कि आलोच्य अवधि के दौरान इंफोसिस सेज से 114.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70.17 करोड़ रुपये का सॉफ्टवेयर निर्यात किया गया। इस अवधि में इम्पीटस सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात में 114.53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 96.22 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा।

वर्ष के दौरान क्रिस्टल आईटी पार्क सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात 3.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 452.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

चारों आईटी सेज प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में हैं।

भाषा हर्ष अर्पणा मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)