Crorepati banane ka Formula: आपके बच्चे भी पढ़ सकते हैं विदेश में..करोड़पति बन जाएंगे आप! अभी से ही शुरू कर लें ये काम

Crorepati banane ka Formula: आगे के लिए अनुमान तो यह भी है कि कुछ समय में ही शिक्षा को लेकर खर्च दोगुना भी हो सकता है। ऐसे में मिडिल क्‍लास और गरीब परिवारों पर शिक्षा को लेकर बोझ और बढ़ने की अधिक संभावना है।

  •  
  • Publish Date - May 26, 2024 / 09:30 PM IST,
    Updated On - May 26, 2024 / 09:31 PM IST

Crorepati banane ka Formula: नई दिल्‍ली: वर्तमान समय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लगातार महंगी होती जा रही है। पिछले कुछ सालों में देश और विदेश में शिक्षा का खर्च तेजी से बढ़ा है। जहां महंगाई 5 से 5.5 फीसदी के आसपास है, वहीं देश में एजुकेशन पर खर्च 11 से 12 फीसदी हो चुका है। ऐसे में बच्‍चों के पढ़ाई के लिए आपको एक बेहतर प्‍लानिंग की जरूरत है।

आगे के लिए अनुमान तो यह भी है कि कुछ समय में ही शिक्षा को लेकर खर्च दोगुना भी हो सकता है। ऐसे में मिडिल क्‍लास और गरीब परिवारों पर शिक्षा को लेकर बोझ और बढ़ने की अधिक संभावना है।

जैसे कि प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में साल 2010 के आसपाल सालाना चार्ज 1 लाख रुपये था, जो साल 2022 में बढ़कर 3 लाख रुपये हो गया। यानि इस अवधि के दौरान कॉलेज में इंजीनियरिंग फीस 200 फीसदी बढ़ी। लेकिन अगर आप अपने बच्‍चे को विदेश में शिक्षा के लिए भेज रहे हैं तो आपको फीस के अलावा सालाना 4-5% के हिसाब से महंगाई को लेकर खर्च के बारे में भी सोचना होगा।

read more: Crocodile rescue video : सड़क में खुले आम घूम रहा था लंबा चौड़ा मगरमच्छ, ग्रामीणों के रेस्क्यू का वीडियो वायरल

इस तरह बनाए 2 करोड़ की योजना?

ऐसे में अगर आप अपने बच्‍चे को उच्च शिक्षा के लिए देश या विदेश में भेज रहे हैं तो आपके पास एक अच्‍छा-खास अमाउंट होना चाहिए। जिसके लिए आपको उसी के हिसाब से प्‍लानिंग भी करनी होगी। यहां एक ऐसा ही तरीका बताया जा रहा है, जिससे आप बच्‍चे की पढ़ाई से लेकर उसके शादी या अन्‍य खर्च को लेकर टेंशन फ्री हो जाएंगे।

बिजनेस टुडे से Finwisor के फाउंडर और CEO जय शाह ने कुछ तरीके बताए हैं, उनका कहना है कि म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में एक सही तरीके से निवेश आपको मुनाफा काफी पहुंचा सकता है।

जैसे कि बच्‍चे के शिक्षा के लिए अभी से SIP शुरू करके लॉन्‍ग टर्म के लिए छोड़ देना चाहिए। हर महीने अमाउंट जमा करने से आपके ऊपर ज्‍यादा भार भी नहीं पड़ेगा और आसानी से एक बड़ी रकम जमा हो जाएगी।

read more: हार देखकर प्रधानमंत्री मोदी की ज़बान भाषणों में लड़खड़ा रही है : अखिलेश यादव

14 हजार जमा करके पा सकते हैं 2 करोड़

एक्सपर्ट द्वारा कहा गया है कि अगर आप 14550 रुपये की हर महीने की SIP शुरू करते हैं तो 15 फीसदी एवरेज रिटर्न के हिसाब से 15 साल में आपके पास 2 करोड़ रुपये जमा होंगे। लेकिन 2 करोड़ तभी हो पाएंगे, जब आप हर साल अपने एसआईपी में 15 फीसदी अमाउंट का इजाफा करते हैं।

जैसे अगर आपने हर महीने 14550 रुपये की एसआईपी की और साल दर साल SIP में 15 फीसदी अमाउंट भी बढ़ा रहे हैं। अब मान लीजिए आपको निवेश पर 15 फीसदी का औसत ब्‍याज मिल रहा है, तो कुल अमाउंट 15 साल के बाद 2 करोड़ रुपये हो जाएगी।

(नोट- किसी भी तरह के म्‍यूचुअल फंड या शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp