मजबूत हाजिर मांग से कच्चे तेल के वायदा भाव में तेजी

मजबूत हाजिर मांग से कच्चे तेल के वायदा भाव में तेजी

  •  
  • Publish Date - February 13, 2024 / 02:14 PM IST,
    Updated On - February 13, 2024 / 02:14 PM IST

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) मजबूत हाजिर मांग के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चा तेल की कीमत 28 रुपये की तेजी के साथ 6,399 रुपये प्रति बैरल हो गयी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का फरवरी माह में डिलिवर होने वाला अनुबंध 28 रुपये या 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,399 रुपये प्रति बैरल हो गया। इसमें 6,077 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी आई।

वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 77.17 डॉलर प्रति बैरल हो गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 0.29 प्रतिशत बढ़कर 82.24 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

भाषा निहारिका

निहारिका