सीमा शुल्क अधिकारियों ने इंडिगो पर 2.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

सीमा शुल्क अधिकारियों ने इंडिगो पर 2.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 07:22 PM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 07:22 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) सीमा शुल्क अधिकारियों ने एयरलाइन कंपनी इंडिगो पर कुल 2.76 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने कहा कि वह जुर्माना लगाने के आदेश के खिलाफ अपील करेगी।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘अहमदाबाद के प्रधान सीमा शुल्क आयुक्त ने एयरलाइन पर 2.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, जबकि मीनांबक्कम, चेन्नई के प्रधान सीमा शुल्क आयुक्त ने एयरलाइन पर 56,20,254 रुपये का जुर्माना लगाया है।’’

जुर्माने के बारे में एयरलाइन को अहमदाबाद और मीनांबक्कम अधिकारियों से क्रमशः 26 मई और 27 मई को सूचना प्राप्त हुई।

एयरलाइन ने कहा कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने सीमा शुल्क की मांग की पुष्टि करते हुए आदेश जारी किए हैं।

कंपनी का मानना ​​है कि उसने शुल्क सही तरीके से जमा किया है और उसका मामला मजबूत है।

इंडिगो के अनुसार, मामले में उचित अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष अपील दायर की जा रही है।

इस बीच, इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने कहा कि कंपनी की वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर इसका कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ा है।

भाषा रमण अजय

अजय