नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) मीडिया कंपनी डीबी कॉर्प लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13.17 प्रतिशत बढ़कर 93.45 करोड़ रुपये रहा है।
डीबी कॉर्प ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में 82.57 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 10 प्रतिशत बढ़कर 614.41 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 558.95 करोड़ रुपये थी।
चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 508.42 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 7.7 प्रतिशत अधिक है।
वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में डीबी कॉर्प की कुल आय 8.9 प्रतिशत बढ़कर 634.66 करोड़ रुपये हो गई। इस आय में कंपनी की अन्य आय भी शामिल है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक सुधीर अग्रवाल ने कहा कि तिमाही में प्रदर्शन स्थिर रहा। इसका कारण विज्ञापन में अच्छी तेजी, त्योहारी सीजन की जल्दी शुरुआत और जीएसटी दरों में कटौती रही, जिससे लोगों की खरीदारी बढ़ी।
भाषा योगेश अजय
अजय