डीबी कॉर्प का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 19.2 प्रतिशत घटकर 95.5 करोड़ रुपये पर

डीबी कॉर्प का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 19.2 प्रतिशत घटकर 95.5 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 04:30 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 04:30 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) मीडिया कंपनी डीबी कॉर्प लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 19.2 प्रतिशत घटकर 95.5 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से कम राजस्व और ‘उच्च आधार प्रभाव’ के कारण कंपनी का लाभ घटा है।

डीबी कॉर्प ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 118.21 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान एकीकृत परिचालन राजस्व घटकर 605.27 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 642.65 करोड़ रुपये था।

दैनिक भास्कर, दिव्य भास्कर, दिव्य मराठी और सौराष्ट्र समाचार जैसे समाचार पत्रों का प्रकाशन करने वाली कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 500.57 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 495.59 करोड़ रुपये था।

डीबी कॉर्प ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन ‘उच्च आधार प्रभाव’ के कारण प्रभावित हुआ है, क्योंकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में त्योहारी सीजन और चुनावों के चलते विज्ञापनों से काफी अधिक आय हुई थी।

आलोच्य तिमाही में विज्ञापन राजस्व 439.5 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 476.7 करोड़ रुपये था। वहीं, वितरण राजस्व 119.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 117.8 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के अनुसार, रेडियो व्यवसाय ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 48.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 41 करोड़ रुपये का विज्ञापन राजस्व दर्ज किया।

डीबी कॉर्प लि. के प्रबंध निदेशक सुधीर अग्रवाल ने कहा, ‘हमने इस तिमाही में स्थिर प्रदर्शन किया है। पिछला वर्ष त्योहारी सीजन और राज्य चुनावों के कारण उच्च आधार वाला था, जिससे इस बार प्रदर्शन प्रभावित दिखा।’

भविष्य के परिदृश्य पर अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम भारत में समग्र उपभोग परिदृश्य को लेकर सकारात्मक हैं। आगामी केंद्रीय बजट, सरकारी वेतन और भत्तों में संभावित संशोधन तथा अन्य नीतिगत उपायों से चौथी तिमाही में खर्च को समर्थन मिलना चाहिए।’

भाषा सुमित रमण

रमण