(Deal between Tata and BEL, Image Credit: Meta AI)
Deal between Tata and BEL: नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने टाटा ग्रुप की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। शुक्रवार को BEL ने बताया कि उसने टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य भारत में स्वदेशी सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स समाधानों को विकसित करना है। यह करार औपचारिक रूप से 5 जून 2025 को मुंबई स्थित बॉम्बे हाउस में किया गया।
इस समझौते पर BEL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज जैन तथा टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ एवं एमडी डॉ. रंधीर ठाकुर ने दस्तखत किए। दोनों कंपनियों के बीच यह सहयोग मुख्य रूप से सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन (Fab), आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (OSAT) और डिजाइन सर्विसेज जैसे क्षेत्रों में केंद्रित रहेगा।
BEL और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स का यह गठबंधन माइक्रोकंट्रोलर, सिस्टम्स-ऑन-चिप (SoC), MMICs (मोनोलिथिक माइक्रोवेव इंटीग्रेटेड सर्किट्स) और अन्य आधुनिक प्रोसेसर के निर्माण में सहयोग करेगा। BEL की वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, यह साझेदारी इन उत्पादों के लिए टिकाऊ और कुशल मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस विकसित करने पर केंद्रित किया जाएगा।
कंपनी का मानना है कि यह रणनीतिक सहयोग न केवल BEL के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा, बल्कि भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को भी सशक्त बनाएगा। BEL ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि यह समझौता आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर प्रदर्शन की बात करें तो पिछले पांच वर्षों में इसमें करीब 1487% की जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है। बीते तीन वर्षों में कंपनी के स्टॉक्स 384%, जबकि पिछले एक साल में 43% तक उछले हैं। साल 2025 में अब तक BEL के शेयर 33% और बीते एक महीने में 26% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। शुक्रवार को यह शेयर BSE पर 390.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। भारत को सेमीकंडक्टर और उच्च तकनीक उत्पादों में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह साझेदारी एक और मजबूत कदम के रूप में देखा जा रहा है।