दीपक फर्टिलाइजर्स का दूसरी तिमाही का मुनाफा तीन गुना होकर 214 करोड़ रुपये पर

दीपक फर्टिलाइजर्स का दूसरी तिमाही का मुनाफा तीन गुना होकर 214 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 29, 2024 / 08:03 PM IST,
    Updated On - October 29, 2024 / 08:03 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएफपीसीएल) का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा तीन गुना होकर 214.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह वृद्धि कंपनी के सभी कारोबारी खंडों में मजबूत बिक्री के कारण हुई है।

इस उर्वरक निर्माता कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 63.45 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 12.7 प्रतिशत बढ़कर 2,753.59 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि कुल खर्च 5.5 प्रतिशत बढ़कर 2,454.92 करोड़ रुपये हो गया।

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि उसने वर्तमान में अध्यक्ष (रणनीति) के रूप में कार्यरत सुभाष आनंद को एक दिसंबर से अपना नया अध्यक्ष और मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय