Pensioner Gratuity Limit Increased: पेंशनरों को मिली सौगात.. सरकार ने 20 से बढ़ाकर 25 लाख की इस राशि की सीमा, आदेश भी जारी

ग्रेच्युटी वह धनअमाउंट होती है, जिसे सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारियों को उनके सेवा-काल के लिए सम्मान स्वरूप दिया जाता है। इस फैसले को DVB पेंशनर्स के लिए सरकार की सकारात्मक पहल माना जा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को और मजबूती मिल सकेगी।

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 02:01 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 02:02 PM IST

Pensioner Gratuity Limit Increased || Image- Unsplash file

HIGHLIGHTS
  • ग्रेच्युटी सीमा 20 से बढ़ाकर 25 लाख हुई।
  • निर्णय 1 जनवरी 2024 से होगा प्रभावी।
  • डीवीबी पेंशनरों की मांग अब हुई पूरी।

Pensioner Gratuity Limit Increased: नई दिल्ली: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने विद्युत् विभाग के पेंशनरों की एक पुराणी मांग को पूरा करते हुए उन्हें सौगात दी है। राज्य की सरकार ने ग्रेच्युटी की राशि सीमा 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये किये जाने की मांग को मंजूरी दे दी है। सरकार के निर्देशक मुताबिक़ यह फैसला 1 जनवरी 2024 से प्रभावी माना जाएगा।

READ MORE: Gwalior Road Accident News: कांवड़ियों को तेज रफ़्तार कार ने मारी टक्कर, मौके पर हुई चार की मौत, दो की हालत गंभीर

मंत्री ने दी जानकारी

बिजनेस वेबसाइट मनीकंट्रोल के मुताबिक दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि DVB के पेंशनर्स की लंबे समय से यह मांग थी कि ग्रेच्युटी की लिमिट बढ़ाई जाए। सरकार ने इस विषय पर गंभीरता से विचार कर संबंधित विभाग से चर्चा के बाद यह फैसला लिया है।

Pensioner Gratuity Limit Increasedसरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस बढ़ी हुई ग्रेच्युटी अमाउंट को लागू करने के लिए अब न्यासी बोर्ड (Trustee Board) के समक्ष प्रस्ताव रखा गया है, जहां से औपचारिक मंजूरी मिलना बाकी है।

READ ALSO: 8th Pay Commission Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! 1 जनवरी से लागू होगा आठवां वेतनमान

निर्णय 1 जनवरी 2024 से प्रभावी

इस फैसले से सरकारी खजाने पर 1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच लगभग 16 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आने का अनुमान है। ग्रेच्युटी वह धनअमाउंट होती है, जिसे सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारियों को उनके सेवा-काल के लिए सम्मान स्वरूप दिया जाता है। इस फैसले को DVB पेंशनर्स के लिए सरकार की सकारात्मक पहल माना जा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को और मजबूती मिल सकेगी।