देश में बिजली की मांग चालू वित्त वर्ष में छह प्रतिशत बढ़ेगी : इक्रा

देश में बिजली की मांग चालू वित्त वर्ष में छह प्रतिशत बढ़ेगी : इक्रा

  •  
  • Publish Date - July 13, 2021 / 10:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) देश में बिजली की मांग चालू वित्त वर्ष में सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़ेगी। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने मंगलवार को यह अनुमान लगाया है।

इक्रा का अनुमान है कि इस दौरान बिजली उत्पादन क्षमता की वृद्धि अनुमानत: 17 से 18 गीगावॉट होगी।

इक्रा ने बयान में कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में बिजली की मांग अनुकूल तुलनात्मक आधार , दूसरी लहर के सीमित असर तथा टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी की वजह से सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़ेगी।’’

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि 2021-22 के पहले दो माह में लॉकडाउन की वजह से बिजली की मांग मार्च, 2021 की तुलना में सुस्त पड़ी थी।

हालांकि, मई के दूसरे पखवाड़े से कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में कमी से जून में बिजली की मांग सुधरी है। माह-दर-माह आधार पर इसमें 3.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

रेटिंग एजेंसी ने हालांकि कहा कि यदि संक्रमण के मामले फिर बढ़ने से लॉकडाउन अंकुश लगते हैं, तो इससे बिजली की मांग के नीचे की ओर जाने का जोखिम बना रहेगा।

इक्रा ने कहा कि उसका अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में देश की बिजली उत्पादन क्षमता में 17 से 18 गीगावॉट की बढ़ोतरी होगी। 2020-21 के 12.8 गीगावॉट की तुलना में यह 45 प्रतिशत अधिक है। इसमें मुख्य योगदान नवीकरणीय ऊर्जा का रहेगा। नवीकरणीय ऊर्जा की 38 गीगावॉट की परियोजनाएं विकास के चरण में हैं।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर