2040 तक तापीय कोयला की मांग बढ़कर लगभग 150 करोड़ टन हो जाएगी: जोशी

2040 तक तापीय कोयला की मांग बढ़कर लगभग 150 करोड़ टन हो जाएगी: जोशी

  •  
  • Publish Date - June 4, 2022 / 08:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शनिवार को कहा कि 2040 तक देश की ऊर्जा मांग दोगुनी हो जाएगी और इसे पूरा करने के लिए अगले 18 वर्षों में बिजली संयंत्रों में इस्तेमाल होने वाले कोयले की मांग बढ़कर लगभग 150 करोड़ टन हो जाएगी।

मंत्री ने कहा कि इस मांग को पूरा करने के साथ पर्यावरण के बारे में जागरूक होने और स्थायी खनन लक्ष्यों को ध्यान में रखने की जरूरत है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘वर्ष 2040 तक बिजली उत्पादन लगभग 3,000 अरब यूनिट हो जाएगा। इसी के साथ भारत में बिजली की मांग भी वर्ष 2040 तक दोगुनी हो जायेगी। इस मांग को पूरा करने के लिए 2040 तक बिजली संयंत्रों में इस्तेमाल किये जाने वाले कोयले की मांग बढ़कर लगभग 150 करोड़ टन हो जाएगी।’

जोशी ने नेयली में एनएलसी इंडिया लिमिटेड की अपनी पहली यात्रा के दौरान कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के विकास के साथ कोयले और लिग्नाइट पर निर्भरता को संतुलित करने के लिए सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं, एनएलसी इंडिया ने एक बयान में कहा कि जोशी ने आज देश की ऊर्जा सुरक्षा में कोयले के महत्व पर जोर दिया और उन्होंने कोविड-19 से लड़ने में कंपनी की भूमिका की भी सराहना की।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय